राकेश टिकैत की उत्तराखंड सरकार को चेतावनी, किसानों का नहीं लिया संज्ञान तो नेताओं और अफसरों को रोककर...

rakesh tikait
अभिनय आकाश । Aug 11 2021 9:02PM

पुष्कर सिंह धामी सरकार को धमकाते हुए टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार नींद से जाग जाए अन्यथा बमें सरकारों को जगाना अच्छे से आता है। टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने किसानों का संज्ञान नहीं लिया तो यूपी बॉर्डर पर नेताओं और अफसरों को रोककर जवाब तलब होगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली में आठ महीने से चल रहे किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत आज गाजीपुर से देहरादून पहुंच गए। टिकैत हर उस राज्य में पहुंच रहे हैं जहां चुनाव होने हैं। उत्तराखंड के देहरादून में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यहां पहाड़ के किसानों के अलग मुद्दे हैं। मैदानी भाग के अलग मुद्दे हैं। पहाड़ के किसानों के लिए सरकार को नीति बनानी चाहिए। सरकार यहां सड़कें बनाए और पर्यटन पर काम करे। सभी इस आंदोलन से जुड़े हैं। हम वापस नहीं जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को भाकियू की महापंचायत में आर-पार की रणनीति बनेगी : राकेश टिकैत

इसके साथ ही पुष्कर सिंह धामी सरकार को धमकाते हुए टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार नींद से जाग जाए अन्यथा बमें सरकारों को जगाना अच्छे से आता है। टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने किसानों का संज्ञान नहीं लिया तो यूपी बॉर्डर पर नेताओं और अफसरों को रोककर जवाब तलब होगा और फिर इस सरकार को सुधरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

विपक्ष को दिया बड़ा झटका 

राकेश टिकैत ने विपक्ष को बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे भरोसे चुनाव लड़ने की उम्मीद न करे विपक्ष। टिकैत ने कहा कि नेता अपनी उछल-कूद अपने भरोसे करें।चुनाव लड़ना हमारा काम नहीं है। हम आंदोलन करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़