राम माधव ने पूछा, विपक्षी एकता कहां हो रही है

ram-madhav-asked-where-is-opposition-unity
[email protected] । Feb 22 2019 4:37PM

उन्होंने कहा कि केवल तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘‘अपनी राजनीति और राजनीतिक हितों’’ के लिए राजग को छोड़ दिया था।

हैदराबाद। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के नेतृत्व वाले राजग के मुकाबले के लिए विपक्षी एकता की बात को शुक्रवार को खारिज कर दिया और कहा कि कुछ राज्यों में कई गठबंधन है। माधव ने पत्रकारों से बातचीत में पूछा, ‘‘विपक्षी एकता कहां हो रही है?

उन्होंने कहा, ‘‘हर जगह विपक्ष का एक से अधिक गठबंधन है।’’ बहुजन समाज पार्टी-समाजवादी पार्टी गठबंधन और कांग्रेस के अलग से चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यूपी (उत्तर प्रदेश) में देखिये, वहां दो है।’’ इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये माधव ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल को देखें। वहां दो पार्टियां हैं।’’ 

यह भी पढ़ें: यूपी NDA में तकरार से केशव मौर्य का इनकार, कहा- 73 प्लस सीटें जीतेंगे

उन्होंने कहा कि केवल तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘‘अपनी राजनीति और राजनीतिक हितों’’ के लिए राजग को छोड़ दिया था। माधव ने कहा, ‘‘लेकिन अब हम (भाजपा) असम और अन्य जगहों पर नये सहयोगी बना रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़