माओवादी साजिश पत्र के मुद्दे पर विपक्ष पर बरसे रामदास अठावले

Ramdas Athawale on the issue of Maoist conspiracy letter
[email protected] । Jun 12 2018 7:24PM

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा करने वाले माओवादी नेता के पत्र पर शक जताने के लिए विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे हैं।

जालना (महाराष्ट्र)। केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा करने वाले माओवादी नेता के पत्र पर शक जताने के लिए विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अठावले ने उत्तरी महाराष्ट्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ऐसे कई मुद्दे हैं जिनपर आप राजनीति कर सकते हैं। लेकिन विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।” जनवरी की शुरूआत में भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुए एक व्यक्ति के पास से बरामद कथित माओवादी पत्र पर कुछ नेताओं की टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। 

पुलिस ने एक अदालत को बताया कि कथित पत्र में ‘‘राजीव गांधी हत्याकांड की तरह ही’’ मोदी की “हत्या” की साजिश की योजना बनाने की बात है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पत्र की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए हैं और कहा कि भाजपा सहानुभूति हासिल करने के लिए “खतरे का कार्ड” खेल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह पत्र “असत्यापित” है और तथा प्रधानमंत्री को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराना सरकार का काम है। अठावले ने पांच लोगों की गिरफ्तारी को भी जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास उन्हें नक्सली गतिविधियों से जोड़ने के लिए पर्याप्त प्रमाण हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़