देश में जातिवादी व्यवस्था टूट रही है और देश विकास की नई इबारत लिखने में जुटा: हेमा

rationalist-system-is-breaking-down-in-the-country-and-the-country-is-engaged-in-writing-new-issues-of-development-hema

हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन में गरीबों और पिछड़ों के प्रति सच्चा दर्द है जिसके चलते वह विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जुटे हैं। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

बस्ती। भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकना चाहते हैं क्योंकि वह भ्रष्टाचार को रोकने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज कस्बे में बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा है। देश में जातिवादी व्यवस्था टूट रही है और देश विकास की नई इबारत लिखने में जुटा है।

इसे भी पढ़ें: ‘वीरू’ के अंदाज में धर्मेंद्र ने हेमामालिनी के लिये मांगे वोट

उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था देश के लिए गौरव की बात है और विश्व की महाशक्तियां भारत की ओर उम्मीद से देख रही हैं। हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन में गरीबों और पिछड़ों के प्रति सच्चा दर्द है जिसके चलते वह विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जुटे हैं। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़