Ravi Kishan की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला पर केस दर्ज, Aparna Thakur ने जारी कर दी एक्टर के साथ अपनी और बेटी की पुरानी तस्वीरें

Ravi Kishan
ANI
रेनू तिवारी । Apr 18 2024 5:19PM

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने उनकी दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने उनकी दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यहां छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है जिसने दावा किया था कि भाजपा के गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला उनकी बेटी के पिता हैं। रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला की शिकायत पर मंगलवार देर रात हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। महिला अपर्णा ठाकुर के अलावा, एफआईआर में उनके पति राजेश सोनी, बेटी शेनोवा सोनी, बेटे सोनक सोनी, समाजवादी पार्टी नेता विवेक कुमार पांडे और एक पत्रकार खुर्शीद खान का भी नाम है।

रवि किशन की निजी जिंदगी इस समय उथल-पुथल और उथल-पुथल से घिरी हुई है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह उसकी दूसरी पत्नी है और उनकी एक बेटी भी है। जिस महिला की बात हो रही है उसका नाम अपर्णा ठाकुर है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे 1995 में मिले, एक साल बाद शादी कर ली और यहां तक कि उनकी शेनोवा नाम की एक बेटी भी है। उन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और खुलासा किया कि किशन उनकी शादी या उनकी बेटी को स्वीकार करने या स्वीकार करने से इनकार करते हैं।


किशन की पहली पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर

प्रीति शुक्ला ने अपने पति पर झूठे आरोप लगाने और कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये मांगने के आरोप में अपर्णा के खिलाफ हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा कि अपर्णा ने किशन को झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की कोशिश की और उसके अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं।

अपर्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "मेरा नाम अपर्णा है और मेरी बेटी सांसद और अभिनेता रवि किशन की बेटी है, जिसे वह स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ''मैं इसके लिए कोर्ट भी जा रही हूं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को बुलाने का कारण यह है कि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी जो रवि किशन की बेटी भी है उसे उसका अधिकार मिले। मैं इस पर कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाऊंगी।' मैं चाहता हूं कि वह अपनी बेटी को स्वीकार करें और उसे वह कानूनी अधिकार दें जिसकी वह हकदार है।''

इसे भी पढ़ें: Raj Kundra के सिर पर फिर गिरी गाज! 98 करोड़ की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की जब्त, Shilpa Shetty का फ्लैट भी शामिल

उनकी बेटी शेनोवा ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, “आदरणीय योगी जी। मेरा नाम शेनोवा है।  मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूं और मैं आपसे अनुरोध करना चाहूंगी कि आप मेरी मां और मुझे कुछ समय दें। मैं आपको अपनी सच्चाई सबूत के साथ बताना चाहता हूं. उसके बाद, आप निर्णय ले सकते हैं कि क्या सही है।”

इसे भी पढ़ें: Aamir Khan Deepfake Video | आमिर खान डीपफेक वीडियो मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की

रवि किशन की फिल्म लापता लेडीज की बात करें तो इसका निर्देशन किरण राव ने किया था और मेगास्टार आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत इसका निर्माण किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़