आतंकवाद से निपटने का साहस नहीं था UPA सरकार मेंः भाजपा

ravi-shankar-prasad-attacks-on-congress
[email protected] । Mar 16 2019 10:26AM

एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रसाद ने ‘‘सकारात्मक सोच और इच्छाशक्ति’’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 2011 के मुंबई हमले के वक्त सेना कार्रवाई के लिए तैयार थी लेकिन कांग्रेस नेताओं ने हिम्मत नहीं दिखाई।

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 2011 के मुंबई हमले के बाद आतंकवाद से लड़ने का ‘‘साहस नहीं दिखा पाने’’ को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की जमकर आलोचना की। साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले के बाद हुई कार्रवाई के लिए राजग सरकार की प्रशंसा भी की। दिल्ली भाजपा कार्यालय में वकीलों की एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रसाद ने ‘‘सकारात्मक सोच और इच्छाशक्ति’’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद को हाफिज जी कहने पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने दी सफाई

उन्होंने कहा कि 2011 के मुंबई हमले के वक्त सेना कार्रवाई के लिए तैयार थी लेकिन कांग्रेस नेताओं ने हिम्मत नहीं दिखाई। लेकिन पुलवामा के बाद राजग सरकार ने ना सिर्फ हिम्मत दिखाई और हवाई हमले के जरिए उचित जवाब दिये बल्कि पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा भी वापस ले लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़