RCB Victory Parade Stampede| मृतकों के परिवारों के 10 लाख का मुआवजा, 15 दिन में होगी मजिस्ट्रियल जांच, CM ने किए कई ऐलान

rcb fans
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 5 2025 11:12AM

कर्नाटक सरकार ने घटना के बाद मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुताबिक सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सरकार घायलों का निशुल्क इलाज करवा रही है। उन्होंने कहा कि मैं घटना का बचाव नहीं करूंगा और इस घटना पर कोई राजनीति नहीं होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम आईपीएल में अपना पहला खिताब पंजाब किंग्स को हराकर जीच चुकी है। जीत का जश्न मनाने के लिए पूरी टीम बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भगदड़ में कई लोग घायल हुए है, जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेडियम के पास लोगों की भीड़ काफी अधिक थी जिस कारण भगदड़ हो गई और ये हादसा हो गया।

कर्नाटक सरकार ने घटना के बाद मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुताबिक सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सरकार घायलों का निशुल्क इलाज करवा रही है। उन्होंने कहा कि मैं घटना का बचाव नहीं करूंगा और इस घटना पर कोई राजनीति नहीं होगी। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन में रिपोर्ट देनी होगी।

मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर कहा लि हमें दुख हुआ कि ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मची जिसमें कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए है। इस घटना ने जीत की खुशी को खत्म कर दिया है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले। घायल भी जल्द स्वस्थ हों। मुख्यमंत्री ने बताया कि भगदड़ होने के कारण विजय परेड में मार्च की अनुमति नहीं दी गई। संवेदनाएं मृतकों के परिवार वालों के साथ है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़