ओडिशा के 34 मतदान केंद्रों पर हुआ फिर से मतदान, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

re-polling-in-34-booths-in-odisha
[email protected] । May 20 2019 8:49AM

चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को हुए मतदान में कथित अनियमितताओं तथा हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पुन: मतदान के आदेश दिये थे।

भुवनेश्वर। ओडिशा के कई ससंदीय क्षेत्रों के 34 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को पुन: मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को हुए मतदान में कथित अनियमितताओं तथा हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पुन: मतदान के आदेश दिये थे।

इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल और चुनाव परिणामों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। इन 34 मतदान केंद्रों में नौ मतदान केंद्र जाजपुर लोकसभा क्षेत्र के रहे जबकि कटक, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज संसदीय क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केंद्र शामिल रहे। इनके अलावा पुरी संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र, बालासोर के दो मतदान केंद्र तथा जगतसिंहपुर, संबलपुर, क्योंझर, भुवनेश्वर और ढेंकनाल के एक-एक मतदान केंद्र शामिल रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़