लाल चंदन की लकड़ी का तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ रू की लकड़ी जब्त

red-sandalwood-smuggler-arrested-seized-rs-2-crore-worth-of-wood
[email protected] । Jun 6 2019 5:28PM

उन्होंने कहा कि वहां से चंदन की 571.4 किलोग्राम लकड़ी जब्त की गई। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने एक सूचना के बाद गोदाम पर छापा मारा था कि एक व्यक्ति ने गोदाम किराये पर लेकर वहां भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाला मादक द्रव्य रखा है।

नयी दिल्ली। लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी के आरोप में पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास उच्च गुणवत्ता वाली सुगंधित 570 किलोग्राम लकड़ी जब्त की है जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राम नाइक ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग निवासी 41 वर्षीय अमित वर्मा को दक्षिण दिल्ली के असोला गांव से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में एक गोदाम में छापे के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसने मादक द्रव्य रखने के लिये इमारत को किराये पर लिया था।

उन्होंने कहा कि वहां से चंदन की 571.4 किलोग्राम लकड़ी जब्त की गई। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने एक सूचना के बाद गोदाम पर छापा मारा था कि एक व्यक्ति ने गोदाम किराये पर लेकर वहां भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाला मादक द्रव्य रखा है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Capital of Crime: बेटी को छेड़ने से रोका तो बदमाशों ने पिता को काट डाला!

नाइक ने कहा, “पुलिस बल ने असोला गांव के पास जाल बिछाया और सोमवार सुबह करीब सात बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गोदाम की तलाशी के दौरान वहां से लाल चंदन की लकड़ी के आठ लट्ठे बरामद किये।” डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान वर्मा ने खुलासा किया कि वह कर्नाटक से ट्रक में कपड़े के ढेर के अंदर छिपाकर चंदन की तस्करी करता था। 

इसे भी पढ़ें: सौतेली बेटी की हत्या के जुर्म में कोर्ट ने मां को सुनाई ऐसी सजा, जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़