अमरावती को आंध्र की राजधानी के रूप में आगे बढ़ाने पर रुख स्पष्ट करे रेड्डी सरकार: भाजपा

reddy-government-clarifies-stance-on-advancing-amravati-as-capital-of-andhra-bjp
[email protected] । Aug 28 2019 5:38PM

राव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से पूर्ववर्ती एन चंद्रबाबू नायडू नीत सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण को लेकर लगे आरोपों पर आगे बढ़ने को कहा। भाजपा नेता ने कहा कि रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बयानों से ऐसा लगता है कि उनकी सरकार अमरावती को राजधानी के रूप में नहीं चाहती लेकिन उनके मंत्रियों के अलग-अलग बयान भ्रम एवं अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के मंत्रियों के अलग-अलग बयानों से राज्य की राजधानी के रूप में अमरावती के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो रही है, ऐसे में प्रदेश सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्ह राव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश की वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह अमरावती को राज्य की राजधानी के रूप में आगे बढ़ाना चाहती है या उसकी कोई वैकल्पिक योजना है।

इसे भी पढ़ें: वोटों के लिए हर जगह हाथ जोड़ने वाले जगनमोहन ने दीप प्रज्ज्वलन से कर दिया इंकार!

राव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से पूर्ववर्ती एन चंद्रबाबू नायडू नीत सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण को लेकर लगे आरोपों पर आगे बढ़ने को कहा। भाजपा नेता ने कहा कि रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बयानों से ऐसा लगता है कि उनकी सरकार अमरावती को राजधानी के रूप में नहीं चाहती लेकिन उनके मंत्रियों के अलग-अलग बयान भ्रम एवं अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़