स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड लॉंच किया गया

Ministry of Defense

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाइब्रिड माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और इसमें देश भर के 100 से अधिक उद्योग, स्टार्ट-अप और सैन्य प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

पुणे| भारतीय थल सेना की दक्षिणी कमान ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और उद्योग के साथ संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए मंगलवार को पुणे में औपचारिक रूप से पहला क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड (आरटीएन) लॉंच किया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिणी कमानमुख्यालय ने सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स(एसआईडीएम) के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाइब्रिड माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और इसमें देश भर के 100 से अधिक उद्योग, स्टार्ट-अप और सैन्य प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दक्षिण कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने सैन्य आधुनिकीकरण के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के समय पर समावेशन, रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के साथ-साथ इसमें भारतीय उद्योग की भूमिका पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: मंहगे कपड़े पहनने संबंधी आरोपों पर वानखेड़े ने कहा- ‘मलिक अफवाह फैला रहे’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़