पुलवामा हमले के पीछे कथित षड्यंत्र की जांच की मांग करने वाली यचिका खारिज

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के पीछे के कथित बड़े षड्यंत्र की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका सोमवार को खारिज कर दी।
Supreme Court refuses to entertain a plea filed by advocate Vineet Dhanda seeking a judicial inquiry into alleged administrative lapses in the Uri and Pulwama attacks and seeking stern legal actions against those in J&K who attacked the armed forces in any form.
— ANI (@ANI) February 25, 2019
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ वकील विनीत धांडा की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। धांडा ने हमले के पीछे के व्यापक षड्यंत्र की जांच का अनुरोध किया था। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं। जनहित याचिका में कहा गया है कि हमले में करीब 370 किलोग्राम आरडीएक्स का उपयोग हुआ था और इसकी विस्तृत जांच किए जाने की जरूरत है।
अन्य न्यूज़