सरकार बनाने का दावा किया पेश, भगत सिंह के गांव में शपथ, ऐसी है भगवंत मान की शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

bhagwant
अभिनय आकाश । Mar 12 2022 12:14PM

भगवंत मान ने चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार भगवंत मान ने चंडीगढ़ में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि शपथ समारोह में पूरे पंजाब से लोग आएंगे, लोग इस दौरान शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी देंगे। मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा, मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा 

 भगत सिंह के गांव में शपथ

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एएपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने ऐलान किया था कि वे चंडीगढ़ में नहीं, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव में उनके शहीदी स्मारक पर सीएम पद की शपथ लेंगे। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकल कलां में तैयारियां तेज हो गई हैं। ़

इसे भी पढ़ें: जायंट किलर गुरमीत सिंह, जिन्होंने लास्ट इलेक्शन इनिंग में 0 पर आउट कर बादल को राजनीति का डॉन ब्रैडमैन बना दिया

इन चेहरों के मंत्री बनने की चर्चा

भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंजाब में बनने वाली सरकार में मंत्री पद के लिए हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, सरवजीत कौर मनुके, गुरमीत सिंह मीत हेयर, बुद्ध राम, कुंवर विजय प्रताप सिंह, जीवनज्योत कौर और डॉ चरणजीत सिंह समेत आप के कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़