नोएडा में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी से 18.3 लाख रुपए की साइबर ठगी

cyber fraud
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

शिकायत के अनुसार, एक व्यक्ति ने उनके पिता को फोन कर कहा कि वह पेंशन विभाग से बोल रहे हैं और उनके पिता का जीवन प्रमाण पत्र चाहिए जो पेंशन के लिए आवश्यक है।

नोएडा सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाले एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों उनके खाते से 18.3 लाख रुपए निकाल लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) शैव्या गोयल ने बताया कि रजत गोयल पुत्र वीरेंद्र कुमार गोयल निवासी ए-407 सेक्टर 46 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी हैं।

शिकायत के अनुसार, एक व्यक्ति ने उनके पिता को फोन कर कहा कि वह पेंशन विभाग से बोल रहे हैं और उनके पिता का जीवन प्रमाण पत्र चाहिए जो पेंशन के लिए आवश्यक है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके पिता ने उसकी बात पर विश्वास कर लिया तथा उसके द्वारा भेजी गई एपीके फाइल को अपलोड किया। इसी दौरान उक्त बदमाश ने उनके फोन को हैक कर उसमें मौजूद जानकारी के माध्यम से उनके खाते से 18 लाख 31 हजार रुपया निकाल लिये। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़