गोवा के नए लोकायुक्त बने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति प्रफुल्ल कुमार
पणजी। गोवा में आज न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने राज्य के नए लोकायुक्त के तौर पर शपथ ग्रहण किया। गौरतलब है कि गोवा में तीन साल से लोकायुक्त पद रिक्त था। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पणजी में राज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मिश्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और अन्य शामिल थे। समारोह के बाद मिश्र ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जब किसी व्यक्ति का जन्म होता है तो उसके साथ भ्रष्टाचार भी पैदा होता है और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए हर किसी को ईमानदार और सजग रहने की जरूरत है।’’
उन्होंने बताया कि इस समय लोकायुक्त के समक्ष कुल 16 मामले लंबित हैं जिन्हें जल्द शुरू किया जाएगा। गोवा लोकायुक्त अधिनियम के बारे में पूछे गए सवाल पर मिश्र ने कहा कि वह ओडिशा अधिनियम (लोकायुक्त) से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन राज्य के भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल को जानना बाकी है। कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए पारसेकर ने कहा कि उन्होंने नवनियुक्त लोकायुक्त को पहले ही यह बता दिया है कि ‘‘काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए वह स्वतंत्र महसूस करें।’’ लोकायुक्त का पद 2013 से तब से रिक्त था जब न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी सुदर्शन रेड्डी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।
अन्य न्यूज़