रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों की रियायतों के निलंबन की समीक्षा की जाए : तेलंगाना के मंत्री

Indian Railways
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी, कृपया उन करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों के हित में निर्णय की समीक्षा करें, जो हमारी सहायता और सम्मान के पात्र हैं।’’

हैदराबाद| तेलंगाना के नगर प्रशासन मंत्री के टी रामा राव ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया कि कोरोना वायरस प्रकोप के कारण मार्च 2020 से वरिष्ठ नागरिकों की रियायतों के निलंबन की समीक्षा की जाए।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी, कृपया उन करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों के हित में निर्णय की समीक्षा करें, जो हमारी सहायता और सम्मान के पात्र हैं।’’

इसे भी पढ़ें: रामायण एक्सप्रेस में वेटर की पोशाक नहीं होगी भगवा! IRCTC ने फैसला वापस लिया

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष रामा रावसूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मिले जवाब पर आधारित एक खबर का हवाला दे रहे थे।

खबर में कहा गया था कि मार्च 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण वरिष्ठ नागरिकों की रियायतें निलंबित करने के कारण लगभग चार करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को अपनी यात्रा के लिए पूरा किराया देने पर मजबूर होना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: अब IRCTC के रसोई घरों से मिलेगा प्रमाणित शाकाहारी भोजन, इन सबका रखा जाएगा पूरा ध्यान

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़