आरजी कर चिकित्सक दुष्कर्म हत्या मामला : छात्रों और लोगों ने पीड़िता की याद में निकाला मशाल जुलूस

RG Kar
प्रतिरूप फोटो
ANI

जुलूस में शामिल लोगों ने तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी और सजा की मांग की गई थी। प्रदर्शनकारी ‘हमे न्याय चाहिए’ के नारे लगा रहे थे।

कोलकाता स्थित आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्रों ने आम लोगों के साथ मिलकर जुलूस निकाला और पीड़िता की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में पिछले साल नौ अगस्त को महिला चिकित्सक मृत पाई गई थी। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) के आह्वान पर आयोजित यह जुलूस कलकत्ता विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के निकट कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुआ और पांच किलोमीटर दूर आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निकट श्यामबाजार में समाप्त हुआ।

जुलूस में शामिल लोगों ने तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी और सजा की मांग की गई थी। प्रदर्शनकारी ‘हमे न्याय चाहिए’ के नारे लगा रहे थे। कई लोगों ने सिर पर काली पट्टी लगाई थी जिसपर लिखा था, ‘‘हम भूले नहीं हैं और न ही भूलेंगे’।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़