नोएडा मेट्रो इस स्टेशन पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे रेडियो सिटी के आरजे, देखना न भूलें

noida
common creative

रेडियो सिटी के आरजे नोएडा मेट्रो स्टेशन पर लाइव प्रस्तुति देंगे।नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियोंके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एनएमआरसी ने रेडियो सिटी के साथ एक समझौता किया है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा मेट्रो के सेक्टर 51 स्थित स्टेशन पर बृहस्पतिवार को रेडियो सिटी के आरजे (रेडियो जॉकी) लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियोंके मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए एनएमआरसी ने रेडियो सिटी के साथ एक समझौता किया है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सोपोर एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, आम नागरिकों पर हमले की रच रहे थे साजिश

उन्होंने बताया कि इसके तहत एक सितंबर को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर रेडियो सिटी के प्रमुख आरजे गिन्नी, आदि /हरि, युवी, दिव्या लाइव शो करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एनएमआरसी ने उन्हें सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़