गैर-भाजपाई दलों को एकजुट होकर आंदोलन छेड़ना होगा: राजद

RJD said Non-BJP parties should unite and create agitation
[email protected] । May 17 2018 5:15PM

रघुवंश ने राज्यपाल वजूभाई वाला द्वारा येदियुरप्‍पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन की मोहलत दिये जाने की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि इससे विधायकों की खरीद फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा।

पटना। कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा बी एस येदियुरप्‍पा को शपथ दिलाये जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए विपक्षी राजद ने आज कहा कि गैर भाजपाई दलों को इससे सीख लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प खड़ा करने के लिए आंदोलन छेड़ना होगा। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यहां संवाददाओं से कहा कि भाजपा नेता येदियुरप्‍पा को कर्नाटक के 25वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गयी है और इस तरह केंद्र में सत्तासीन भाजपा ने संवैधानिक प्रावधानों और परंपराओं की धज्जियां उड़ाकर लोकतंत्र को खतरे में डाला है। उन्होंने कहा कि इससे सीख हासिल कर गैर-भाजपाई दलों को राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प खड़ा करने और भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर आंदोलन छेड़ना होगा। 

रघुवंश ने राज्यपाल वजूभाई वाला द्वारा येदियुरप्‍पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन की मोहलत दिये जाने की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि इससे विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने केंद्र में सत्तासीन भाजपा पर इस मामले में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कनार्टक में सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है तो ऐसे में गत वर्ष जुलाई महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने पद से त्यागपत्र दिए जाने के बाद बिहार में सबसे बड़े दल राजद को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए था। ।राजद नेता ने कहा, ‘‘अब इस भूल को सुधारकर राजद को सरकार बनाने का मौका देते हुए उस समय हमारी पार्टी के साथ किए गए अन्याय के लिए देश की जनता से माफी मांगी जानी चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़