हिमाचल प्रदेश के चम्बा में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत दो अन्य घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 25 2022 9:00AM
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में रविवार को एक कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा तिस्सा तहसील में सतरूंडी के पास हुआ।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में रविवार को एक कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा तिस्सा तहसील में सतरूंडी के पास हुआ।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्र के नाम संबोधन को प्रधानमंत्री ने ‘प्रेरक’बताया
उन्होंने बताया कि घायलों को चम्बा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान राकेश कुमार, अमरजीत सिंह, मनोहर और राजीव शर्मा के रूप में की गई है जो गुरदासपुर के थे। अधिकारियों ने बताया कि हेम सिंह नाम का एक मृतक चम्बा का निवासी था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़