Kapurthala encounter में मारे गए कांस्टेबल के नाम पर होगा सड़क, स्टेडियम का नामकरण : भगवंत मान

Bhagwant Mann
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मान ने बुधवार को बाजवा के परिवार से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने बाजवा के परिवार को दो करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान किया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि और एक करोड़ रुपये की जीवन बीमा राशि शामिल है।

गुरदासपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कूपरथला में मुठभेड़ में मारे गए पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के गांव की ओर जाने वाली एक सड़क और स्टेडियम का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मान ने बुधवार को बाजवा के परिवार से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने बाजवा के परिवार को दो करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान किया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि और एक करोड़ रुपये की जीवन बीमा राशि शामिल है।

बाजवा की पंजाब के कपूरथला जिले में चार बदमाशों का पीछा करने के दौरान हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। ये बदमाश रविवार रात बंदूक के दम पर कार मालिक को धमकाकर उसका वाहन लेकर फरार हो गए थे। मान ने कहा कि कांस्टेबल बाजवा फगवाड़ा में अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मान ने घोषणा की कि बाजवा के गांव में उनके नाम पर अत्याधुनिक एथलेटिक ट्रैक युक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: PM 15 जनवरी को सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्र के युवा पंजाब पुलिस और सशस्त्र बलों में शामिल होने का प्रशिक्षण लेने के लिए इस स्टेडियम का इस्तेमाल करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि गांव की ओर जाने वाली एक सड़क का नाम बाजवा के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल देश के लिए जान न्योछावर करने वाले एक बहादुर कांस्टेबल के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़