पश्चिम बंगाल में 13 अवैध रोहिंग्या पकड़े गए

Arrest
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए लोग अमस और त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश में बने रोहिंग्या शिविर जाने की फिराक में थे।

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)|  उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 13 कथित रोहिंग्या प्रवासियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग शुक्रवार शाम दो समूहों में दिल्ली और जम्मू से असम की ट्रेन पकड़ने के लिए बंगाल आए थे, तभी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की नजर उन पर पड़ी। अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद इन लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए लोग अमस और त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश में बने रोहिंग्या शिविर जाने की फिराक में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़