कर्नाटक में आयकर विभाग के छापे में 15 करोड़ रुपये नकदी, 5 करोड़ के आभूषण बरामद

 Income Tax
ani

आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूर में कई जगहों पर छापेमारी कर 15 करोड़ रुपये नकदी और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु। आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूर में कई जगहों पर छापेमारी कर 15 करोड़ रुपये नकदी और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए धन जुटाने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में हिजबुल आतंकी के घर की तलाशी ली

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बेंगलुरु के शांति नगर, कॉक्स टाउन, शिवाजी नगर, आरएमवी एक्सटेंशन, कनिंघम रोड, सदाशिव नगर, कुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट स्थित परिसरों में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया, ‘‘इन छापों के परिणामस्वरूप गुप्त ठिकानों में रखी भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़