Pratapgarh में पीपलखूंट कैनाल के लिए 2,000 करोड़ रुपए मंजूर

Gehlot
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जिले में ‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस योजना से जिले के 5,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

राजस्‍थान सरकार ने प्रतापगढ़ में ‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के लिए 2,000 करोड़ रुपए स्वीकृत क‍िए हैं। इस परियोजना से 5,000 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा म‍िलेगी। एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जिले में ‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस योजना से जिले के 5,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

‘पीपलखूंट हाइलेवल कैनाल’ के तहत माही बेसिन के अधिशेष जल से प्रतापगढ़ जिले के अनकमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना से जिले की पीपलखूंट तहसील के पीपलखूंट, राझड़ी चौकी, टामटिया, नालचौकी, नालदा, केलामेला, बोरी, महूड़ीखेड़ा, मोरवानिया, ठेचला, सोबनिया, जेथलिया आदि गांव लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से अतिरिक्त सिंचाई जल उपलब्ध होने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने पूर्व में ‘पीपलखूंट हाईलेवल कैनाल’ के निर्माण की बजट घोषणा की थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़