राम मंदिर मुद्दे पर ओवैसी ने कहा, RSS-भाजपा नहीं करते बहुलतावाद में विश्वास

rss-bjp-do-not-believe-in-pluralism-says-asaduddin-owaisi-over-ram-temple-issue
[email protected] । Oct 18 2018 8:23PM

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा ‘बहुलतावाद’ और कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं करते हैं।

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा ‘बहुलतावाद’ और कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं करते हैं। उनकी यह टिप्पणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने की मांग के बाद आयी है। संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए नागपुर में भागवत ने कहा कि राम मंदिर ‘आत्म गौरव’ के लिए और देश में ‘सद्भावना एवं एकता के माहौल’ के लिए जरूरी है।

ओवैसी ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा करें। आरएसएस और उनकी सरकार को कौन राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने से रोक रहा है? यह एक देश को अधिनायकवाद (शासन) में तब्दील करने का उदाहरण है। आरएसएस और भाजपा अधिनायकवाद में विश्वास करते हैं। वह बहुलतावाद और कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं करते हैं।

लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने यह साफ तौर पर कहा है कि किसी भी खास धर्म के लिए विशिष्ट कानून नहीं बनाया जा सकता है और यह संविधान का उल्लंघन होगा। अयोध्या मामले की सुनवाई अभी उच्चतम न्यायालय में चल रही है और इसकी अगली सुनवाई की तारीख 29 अक्टूबर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़