RSS प्रमुख का 2 दिवसीय प्रदेश दौरा, आगामी चुनावों पर करेंगे समीक्षा

Mohan Bhagwat
सुयश भट्ट । Sep 21 2021 11:40AM

। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश के दोरे पर मंगलवार को इंदौर पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत 2 दिन प्रदेश में रहेंगे। अपने 2 दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत सत्ता और संगठन का फीडबैक लेंगे।

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मध्य प्रदेश के दोरे पर मंगलवार को इंदौर पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत 2 दिन प्रदेश में रहेंगे। अपने 2 दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत सत्ता और संगठन का फीडबैक लेंगे।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश के कैदियों की छुट्टियां हुई निरस्त, पैरोल का आदेश सरकार ने किया रद्द 

आपको बता दें कि सरकार के कामकाज और समाज में उसकी छवि की भी समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि संघ प्रमुख प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के साथ साथ 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में बेरोजगरी और महंगाई जैसे मुद्दों का आंकलन करेंगे।

इस दौरे पर इंदौर पहुंच रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के साथ ही युवा उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने कहा - स्पष्ट करना चाहिए कि नौकरशाह वास्तव में राजनेताओं की चप्पल उठाते हैं 

दरअसल एमपी सहित देश भर में खाली राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। वहीं 23 सितंबर को नामांकन स्क्रूटनी की जाएगी। जिसके बाद नामांकन लेने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है। जानकारी के मुताबिक मतदान 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। और शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़