रांची में बोले RSS प्रमुख, भारत एक दिन फिर विश्व गुरू बनेगा

rss-head-says-in-ranchi-india-will-become-world-guru-one-day
[email protected] । Jul 31 2019 7:00PM

रामरेखा धाम के महंत उमाकांत जी ने कुछ माह पूर्व रांची में मुलाकात कर सरसंघ चालक मोहन भागवत को रामरेखाधाम में आने का निमंत्रण दिया था। अब रामरेखाधाम को राज्य सरकार ने राज्य स्तर का धार्मिक पर्यटन स्थल कादर्जा देते हुए उसके विकास कार्य का जिम्मा लिया है।

सिमडेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को यहां कहा कि भारत एक दिन फिर विश्व गुरू बनेगा। यहां पावन रामरेखा धाम में दर्शन पूजन के बाद उन्होंने अपने अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि पहले यूरोप व इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को बदलने के बाद अंग्रेजों की नजर एशिया पर थी लेकिन वह यहां भारत को नहीं बदल पाए। यही भारत की विशेषता है। इससे पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने बुधवारको सिमडेगा के पावन रामरेखाधाम में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने धाम परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा किवे रामरेखा धाम की महिमा के बारे में पूर्व में भी सुनते रहे हैं लेकिन यहां आने का सौभाग्य उन्हें आज प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रवाद पर बोले मोहन भागवत, बच्चों में पैदा की जाएगी संघ की विचारधारा

उन्होंने धाम विकास समिति एवं हिंदू धर्म रक्षा समिति एवं विहिप के पदाधिकारियों को संबोधित किया। भागवत ने सभी से कहा कि वे नि:स्वार्थ भाव से अपना काम करते रहें। धाम को ध्वजा-पताका से सजाया गया था। गुफा मंदिर के अंदर भी फूलमालाओं से सजावट की गयी थी। रामरेखा धाम के महंत उमाकांत जी ने कुछ माह पूर्व रांची में मुलाकात कर सरसंघ चालक मोहन भागवत को रामरेखाधाम में आने का निमंत्रण दिया था। अब रामरेखाधाम को राज्य सरकार ने राज्य स्तर का धार्मिक पर्यटन स्थल कादर्जा देते हुए उसके विकास कार्य का जिम्मा लिया है।मान्यता के अनुसार भगवान राम ने त्रेता युग में वनवास काल के दौरान अपनीधर्मपत्नी सीता व भ्राता लक्ष्मण के साथ यहां कुछ दिन व्यतीत किए थे।यहां विशालकाय गुफा में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता समेत अन्य देवीदेवताओं की प्रतिमा स्थापित है। यहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जो धाम परिसर में बने नैसर्गिक धनुष कुंड में स्नान कर गुफा मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़