'दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की नींव है RSS', मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मोहन भागवत से मुलाकात की, संग बताया अमृत स्रोत

Rekha Gupta
x- Rekha Gupta @gupta_rekha
रेनू तिवारी । Aug 26 2025 9:31AM

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अनुशासन और सेवा भावना को राष्ट्रीय राजधानी के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया। उन्होंने मोहन भागवत से मिलकर आरएसएस को संस्कार, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक कहा, जो देश हित में अथक परिश्रम की प्रेरणा देता है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अनुशासन और सेवा भावना समाज की प्रगति व राष्ट्रीय राजधानी के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। मुख्यमंत्री ने आज संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर साझा की।

इसे भी पढ़ें: अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम! प्रेमी ने महिला के मुंह में केमिकल ठूंस कर हत्या की, रचा मोबाइल ब्लास्ट का ड्रामा

गुप्ता ने कहा कि उन्हें संघ प्रमुख से मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने उनकी (मोहन भागवत की) सादगी और प्रेरक विचारों को देश हित में अथक परिश्रम करने की प्रेरणा का स्रोत बताया। गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विश्व का सबसे बड़ा गैर-राजनीतिक संगठन ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ संस्कार, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा की उस विराट परंपरा का प्रतीक है जिसने भारत माता की सेवा को जीवन का सर्वोच्च ध्येय बनाया।” उन्होंने कहा, “संघ की साधना और अनुशासन हमारे समाज तथा दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य का आधार और अमृत स्रोत है।

इसे भी पढ़ें: दबाव कितना भी हो, झेलने की ताकत बढ़ाता जाएगा भारत, ट्रैरिफ पर तनाव के बीच पीएम मोदी का बड़ा संदेश

हाल ही में रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उनकी सुरक्षा व्यवस्था में काफ़ी इज़ाफ़ा कर दिया है। अब उनकी सुरक्षा में 40 सुरक्षाकर्मी स्थायी रूप से तैनात रहेंगे और उनके किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश देने से पहले आगंतुकों की कई बार तलाशी ली जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़