RSS| सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बताया आरएसएस का लक्ष्य, कहा- समाज में पांच परिवर्तन लागू करने पर हमारा विचार

Dattatreya Hosabale
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 27 2024 10:43AM

कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने से प्रभाव बढ़ेगा। आग्रह यही है कि संख्यात्मक विस्तार के साथ-साथ गुणात्मक वृद्धि भी हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे, सामाजिक दृष्टि से हमने पंच परिवर्तन का विषय सामने रखा है। हमारा आग्रह है पंच परिवर्तन का विमर्श राष्ट्रीय दृष्टि से आगे बढ़ाया जाए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने संगठन के लक्ष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश में पंच परिवर्तन लागू करके सामाजिक परिवर्तन लाना संगठन के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है। ये जानकारी एक साक्षात्कार में उन्होंने दी है। उन्होंने कहा कि आरएसएस 'पंच परिवर्तन' में विश्वास रखता है। इस विचार को ही समाज में लागू करना है, जिससे समाज में 'समरसता', , पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, पारिवारिकता मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता, जीवन के सभी पहलुओं में 'भारतीय' मूल्यों पर आधारित 'स्व' की भावना पैदा हो सकेगी। 

उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन आज समाज की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संघ के शताब्दी वर्ष के संदर्भ में हमने संगठनात्मक दृष्टि से दो लक्ष्यों की पहचान की है। इसके अंतर्गत शाखाओं का विस्तार व कार्य की गुणवत्ता प्रमुखता के साथ शामिल है। आरएसएस के सभी कार्यकर्ताओं कें सामने ये दो लक्ष्य हैं। इन लक्ष्यों को ही ध्यान में रखने की अपील सभी कार्यकर्ताओं से की गई है।

कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने से प्रभाव बढ़ेगा। आग्रह यही है कि संख्यात्मक विस्तार के साथ-साथ गुणात्मक वृद्धि भी हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे, सामाजिक दृष्टि से हमने पंच परिवर्तन का विषय सामने रखा है। हमारा आग्रह है पंच परिवर्तन का विमर्श राष्ट्रीय दृष्टि से आगे बढ़ाया जाए। समाज की सज्जन शक्ति और संस्थाओं की ताकत इस दृष्टि से साथ आए। तो संघ के शताब्दी वर्ष में हमने संगठनात्मक और सामाजिक स्तर पर इन सभी विषयों पर पहल करने की योजना बनायी है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय राष्ट्रीय विचारों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल समय लग रहा है। इस दौरान लोगों को घर में बैठकर आराम करने की जरुरत नहीं है। लोगों तक अपना विचार पहुंचाने का ये उत्तम समय है। इस दौरान उन्होंने देश की जनता से मतदान करने की अपील भी की है। जनता को अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़