मिलाद-उन-नबी के मौके पर MP में धार के बाद जबलपुर में बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

MP Jabalpur

आपको बता दें कि जबलपुर में बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि गलियों से पत्थर फेंके जाने लगे। इससे पहले धार से खबर सामने आई। मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान पुलिस को कुछ उपद्रवियों को रोकने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार के बाद जबलपुर में मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान बवाल हो गया। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी हालात नियंत्रण में हैं। हालांकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस में कुछ नहीं हैं राहुल और MP में कमलनाथ का एकछत्र राज', शिवराज बोले- अच्छी खासी पंजाब सरकार को डुबो दिया 

आपको बता दें कि जबलपुर में बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि गलियों से पत्थर फेंके जाने लगे। इससे पहले धार से खबर सामने आई। मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान पुलिस को कुछ उपद्रवियों को रोकने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद के बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया हालांकि पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करने से इनकार किया है। 

इसे भी पढ़ें: सांडों की नसबंदी अभियान हुआ निरस्त, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- देशी गोवंश को खत्म करने की साजिश थी 

शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि लाठीचार्ज की कोई घटना नहीं हुई। मिलाद-उन-नबी जुलूस के लिए एक मार्ग तय किया गया था लेकिन कुछ विघटनकारी लोग जुलूस में शामिल हो गए और जुलूस को पारंपरिक मार्ग से ही ले जाने पर जोर दिया। ऐसे लोगों को जबरन बाहर निकाला गया और बाद में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़