दूसरे राज्य के लोगों के लिए रजिस्टर रखने पर महाराष्ट्र में बवाल, बीजेपी ने आदेश को समाज को तोड़ने वाला बताया

Maharashtra
अभिनय आकाश । Sep 15 2021 10:44AM

उद्धव ठाकरे ने साकीनाका उपनगर में एक महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की पृष्ठभूमि में कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का रिकॉर्ड होना चाहिए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दूसरे राज्यों से आने वालों का ब्यौरा रजिस्टर रखने के निर्देश पर सियासत तेज हो गई है। सीएम उद्धव ठाकरे के इस निर्देश पर बीजेपी हमलावर  हो गई है। बीजेपी विधायक अतुल भातकलकर ने महाराष्ट्र सीएम के इस बयान को समाज को तोड़ने वाला बताया है। उन्होंने पुलिस में सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाने की बात कही है। बीजेपी के आरोपों पर शिवसेना ने भी पलटवार किया है। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सीएम उद्धव ठाकरे के बायन का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी राज्य, जाति, धर्म का नाम नहीं लिया है। मुंबई एक अंतरराष्ट्रीय दर्ज का शहर है ऐसे में मुख्यमंत्री ने जो कहा है इसमें गलत कुछ भी नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: भाजपा नेता प्रवीण दारेकर के बयान को लेकर विवाद, राकांपा ने जतायी कड़ी आपत्ति

 क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को जोर देकर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों में किसी प्रकार कासमझौता नहीं किया जायेगा। ठाकरे ने साकीनाका उपनगर में एक महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की पृष्ठभूमि में कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का रिकॉर्ड होना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी इस तरह की मांग कर चुके हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़