ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, रूद्रप्रयाग में बारिश से पुल टूटने से मलबे में दबे आठ मजदूर

रूद्रप्रयाग में बारिश से पुल टूटने से मलबे में आठ मजदूर दब गए। बचावकर्मियों ने कटर की मदद से लोहे के जाल को काटकर मलबे से छह मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बचाव कार्य अभी जारी है और दो अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है।
देहरादून।उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में बुधवार को पुल टूटने से उसके मलबे में आठ मजदूर दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सिरोबगड के नरकोटा क्षेत्र में पुल टूटने की सूचना पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और तलाश एवं बचाव अभियान चलाया।
इसे भी पढ़ें: महंगाई व अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
बचावकर्मियों ने कटर की मदद से लोहे के जाल को काटकर मलबे से छह मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बचाव कार्य अभी जारी है और दो अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है।
अन्य न्यूज़












