ओडिशा की पूर्व मंत्री कमला दास के निधन से दुखी हूं: President Murmu

President Murmu
प्रतिरूप फोटो
ANI

नवीन पटनायक की सरकार में भी दास ने महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में काम किया। वर्ष 2001 में दास को मंत्री नहीं बनाया गया जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गईं, लेकिन वर्ष 2014 में वह बीजद में लौट आईं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को ओडिशा की पूर्व मंत्री कमला दास के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दास के परिवार ने कहा कि शुक्रवार तड़के कटक के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं।

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वरिष्ठ राजनीतिक नेता डॉ. कमला दास के निधन से दुखी हूं जिन्होंने ओडिशा सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने लगातार ओडिशा और इसके लोगों की प्रगति के लिए काम किया। मैं उनके परिवार के सदस्यों और उनके अनुयायियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।’’

दास पहली बार 1990 में जनता दल के टिकट पर ओडिशा के बालासोर जिले के अंतर्गत भोगराई सीट से विधायक चुनी गई थीं। वह 1995 में फिर से विधायक चुनी गईं और फिर 2000 में बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज करके विधानसभा पहुंचीं।

उन्होंने बीजू पटनायक सरकार में शिक्षा एवं युवा सेवा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। नवीन पटनायक की सरकार में भी दास ने महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में काम किया। वर्ष 2001 में दास को मंत्री नहीं बनाया गया जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गईं, लेकिन वर्ष 2014 में वह बीजद में लौट आईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़