सलमान खान ने परिवार, मित्रों व प्रशंसकों के साथ मनाया 57वां जन्मदिन

Salman Khan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

शाम करीब छह बजे सलमान अपने घर की बालकनी में आए और बाहर खड़े लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया फिर सलाम। उन्होंने हाथ हिलाकर वहां खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।

सलमान खान मंगलवार को 57 साल के हो गए।इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिये ब्रांदा स्थित उनके घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ दिन भर इस उम्मीद में जुटी रही कि उनके ‘भाईजान’ उनकी बधाई स्वीकार करने बाहर आएंगे। शाम करीब छह बजे सलमान अपने घर की बालकनी में आए और बाहर खड़े लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया फिर सलाम। उन्होंने हाथ हिलाकर वहां खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। वहां खड़े कुछ प्रशंसक सलमान को देख इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने बैरीकेड तोड़ दिया।

अभिनेता के प्रशंसक सुबह से ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जुटने लगे थे और शाम होते-होते वहां लोगों का अच्छा खासा हुजूम जुट गया। हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने सलमान ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी थे। सलमान ने भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी का शुक्रिया”। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमारत के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे।

अभिनेता के जाने के बाद कुछ प्रशंसकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सलमान खान ने सोमवार रात अपने करीबी परिजनों और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान शर्मा और बहनोई आयुष शर्मा द्वारा उनके खार स्थित घर पर आयोजित एक पार्टी में अपना जन्मदिन मनाया। अर्पिता और आयुष ने तीन साल की हुई अपनी बेटी आयत शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता के लिए एक संयुक्त जश्न का आयोजन किया था।

इस पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान, तब्बू, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, साजिद नाडियाडवाला उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला, रमेश तौरानी और लूलिया वंतूर शामिल थे। पार्टी में शामिल शाहरुख ने मंगलवार तड़के पार्टी से निकलते हुए सलमान खान को गले लगाया। अरबाज खान, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे। सलमान ने पार्टी स्थल के बाहर खड़े पैपराजी (फोटोग्राफर) के साथ केक काटकर अपना खास दिन भी मनाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़