धारा 370 से घबराए अखिलेश, बोले- जो कश्मीरियों के साथ हुआ है, वो कल हमारे साथ होगा

samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-speaks-on-kashmir-issue
[email protected] । Aug 26 2019 2:14PM

अखिलेश ने संवाददाता सम्मेलन में अनुच्छेद 370 से जुड़े एक सवाल पर कहा कि आज 20 दिन से ज्यादा हो गये, लोग घरों में कैद हैं।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के सूरत-ए-हाल पर चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि आज जो कश्मीरियों के साथ हुआ है, वह कल हम सबके साथ होगा। अखिलेश ने संवाददाता सम्मेलन में अनुच्छेद 370 से जुड़े एक सवाल पर कहा कि आज 20 दिन से ज्यादा हो गये, लोग घरों में कैद हैं। पत्रकार हमें बताएं कि आखिर वहां क्या हो रहा है? सरकार का इतना ही अच्छा फैसला था तो उसने इसे लेने से पहले लोगों से क्यों नहीं पूछा? 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- उत्तम प्रदेश को बनाया ‘‘हत्या प्रदेश’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कश्मीर के सूरत-ए-हाल को लेकर तंज करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा भाजपा के घोषणापत्र में था। क्या (इसे हटाने को लेकर) वहां के लोगों में वही खुशी है जो उन्होंने सड़कों पर मनायी। जो उनके साथ हुआ है वह कल हमारे-आपके साथ भी होगा। गौरतलब है कि आजमगढ़ से सांसद अखिलेश ने अनुच्छेद 370 हटाये जाने के औचित्य पर लोकसभा में भी सवाल उठाये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़