भारत-पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन 3 मार्च से चलेगी

samjhauta-express-train-to-india-pakistan-will-run-on-march-3

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी ओर से ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी, जिसके बाद भारत ने भी 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था।

नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के अपनी-अपनी ओर से ट्रेन सेवा बहाल करने पर सहमत होने के बाद समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को दिल्ली से पाकिस्तान के लिये रवाना होगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान की ओर से रिहा करने के अगले दिन यह घोषणा की गयी। अधिकारी ने बताया कि भारत से पहली ट्रेन तीन मार्च को चलेगी।

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी ओर से ट्रेन सेवा रद्द कर दी थी, जिसके बाद भारत ने भी 28 फरवरी को समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाद भारत ने भी समझौता एक्सप्रेस का परिचालन रोका

ट्रेन रविवार को भारत की ओर से चलेगी जबकि पाकिस्तान की ओर से यह सोमवार को वापसी यात्रा के लिये लाहौर से चलेगी। भारत की ओर से ट्रेन दिल्ली से अटारी के लिये और पाकिस्तान की ओर से ट्रेन लाहौर से वाघा तक चलती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़