संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- नगर निकाय चुनावों में नहीं होगा कोई भी इंडिया गठबंधन

Sanjay Raut
ANI
अंकित सिंह । Jul 10 2025 12:58PM

संजय राउत ने आगे दावा किया कि मैंने यह नहीं कहा कि शिवसेना और मनसे मिलकर (स्थानीय निकाय) चुनाव लड़ रहे हैं। मैंने कहा कि जनता की ओर से शिवसेना और मनसे पर स्थानीय निकाय चुनाव साथ लड़ने का दबाव और मांग है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनावों में कोई भी इंडिया गठबंधन नहीं होगा। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा राज्य में "हिंदी थोपने" वाली भाजपा सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए अपने मतभेदों को भुलाने के बाद, अब इन दोनों दलों पर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चुनावी गठबंधन बनाने का जनता का दबाव है, जो बिहार चुनावों के आसपास होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: स्कूल में सभी छात्राओं के उतरवाए गये कपड़े, गुप्तांगों को भी छुआ! वजह बेहद असंवेदनशीलता से भरी थी... आठ पर मामला दर्ज

संजय राउत ने आगे दावा किया कि मैंने यह नहीं कहा कि शिवसेना और मनसे मिलकर (स्थानीय निकाय) चुनाव लड़ रहे हैं। मैंने कहा कि जनता की ओर से शिवसेना और मनसे पर स्थानीय निकाय चुनाव साथ लड़ने का दबाव और मांग है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोगों का मानना ​​है कि अगर 'मराठी मानुस' के अधिकारों की रक्षा करनी है, तो उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को साथ आना होगा....राज ठाकरे का काम करने का तरीका अलग है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री को बदनाम करने की चल रही साजिश, कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारे जाने की घटना पर ऐसा क्यो बोले उद्धव

संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि मुझे इस पर कोई टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है। मैं संजय राउत पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। मैंने कई बार कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव स्थानीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को विश्वास में लेकर लड़े जाते हैं। इसलिए इन चुनावों को इस तरह नहीं देखा जाना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या एमएनएस गठबंधन में शामिल होने पर एमवीए को मजबूत करेगी, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "हमने हमेशा कहा है कि हमारा हाई कमान इस पर फैसला करेगा। अगर हमारे गठबंधन के बाहर कोई भी गठबंधन में शामिल हो रहा है, तो निर्णय हमारे हाई कमान द्वारा किया जाएगा।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़