Sanjay Singh ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP पर किया हमला, कहा- Arvind Kejriwal के खिलाफ रची गई साजिश

Sanjay Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 5 2024 11:15AM

इसके तहत ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया। वो मुख्यमंत्री जो दो करोड़ लोगों के लिए काम कर रहा है, उसे जेल में डालने के लिए साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उसका खुलासा करुंगा। शराब घोटाला बीजेपी ने किया है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के सांसद और नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबसे बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि कुचक्र रचने का काम भाजपा ने किया है। इसके तहत ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया। वो मुख्यमंत्री जो दो करोड़ लोगों के लिए काम कर रहा है, उसे जेल में डालने के लिए साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उसका खुलासा करुंगा। शराब घोटाला बीजेपी ने किया है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

संजय सिंह ने कहा कि मगुंटा रेडी ने तीन बयान दिए, राघव मगुंटा ने सात बयान दिए थे। इनसे पूछताछ के बाद इन्होंने कहा कि केजरीवाल से इनकी मुकालात हुई थी। ये मुलाकात ट्रस्ट की जमीन को लेकर हुई थी। उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया था। पांच महीनों में ही राघव के सात बयान दर्ज किए गए। छह बयानों में उसने केजरीवाल के खिलाफ कोई बात नहीं कगी मगर पांच महीनों तक जेल में रहने के बाद वो बदला और सातवें बयान में बदल जाता है। संजय सिंह ने कहा कि जिन बयानों में केजरीवाल का विरोध नहीं था उनपर ईडी की टीम ने विश्वास नहीं किया।

संजय सिंह ने उपराज्यपाल को लेकर कहा कि वो किस तरह से काम करते हैं ये सभी को पता है। आदेश ऊपर से आते हैं जिन पर वो काम करते है। उपराज्यपाल ने शरद रेड्डी के मामले में पत्र नहीं लिखा था। ये पूरी बीजेपी है जो शराब घोटाले में शामिल है। उन्होंने भगत सिहं के साथ अरविंद केजरीवाल की फोटो को लेकर कहा कि उनके साथ फोटो लगाने का अर्थ है कि हम उनके आदर्शों पर चलना चाहते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़