Saurabh Bhardwaj ने अधिकारी राजशेखर पर साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी

Saurabh Bhardwaj
प्रतिरूप फोटो
ANI

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विशेष सचिव (सतर्कता) वाई. वी. वी. जे. राजशेखर के कार्यालय से संवेदनशील फाइल और दस्तावेज हटाए जाने के दावों के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस में शिकायत दी

नयी दिल्ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विशेष सचिव (सतर्कता) वाई. वी. वी. जे. राजशेखर के कार्यालय से संवेदनशील फाइल और दस्तावेज हटाए जाने के दावों के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस में शिकायत दी।

इसे भी पढ़ें: India की विदेश नीति में अफ्रीका महत्वपूर्ण स्थान रखता है: जयश‍ंकर

मंत्री ने राजशेखर और मुख्य सचिव नरेश कुमार पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। भारद्वाज के आरोपों पर कुमार और राजशेखर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़