सावरकर पर राहुल की टिप्पणी के बाद बोले भुजबल, क्या बीजेपी मानेगी गाय माता नहीं ?

savarkar-considered-cow-as-animal-not-mother-will-bjp-accept-it-ask-chhagan-bhujbal

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी के बाद अब राकांपा नेता छगन भुजबल समर्थन पर उतर आए है। उन्होंने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल जी के अपने विचार हैं। सावरकर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं है, लेकिन बीजेपी कहती है कि वह है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी के बाद अब राकांपा नेता छगन भुजबल समर्थन पर उतर आए है। भुजबल ने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल जी के अपने विचार हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान भुजबल ने ये टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: सावरकर पर शिवसेना के रुख से कांग्रेस पर बरसीं मायावती, बोलीं- दोहरा चरित्र उजागर हो गया

उन्होंने कहा कि जब बड़ी हस्तियों की बात आती है तो हर कोई हर बात पर सहमत नहीं होता। सावरकर के बारे में राहुल जी के अपने विचार हैं। सावरकर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं है, लेकिन बीजेपी कहती है कि वह है। सावरकर की सोच भी ज्ञानवादी थी लेकिन क्या बीजेपी इसे स्वीकार कर सकती है? वे नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने सुझाया राहुल गांधी को उपयुक्त नाम, कहा- 'राहुल जिन्ना' अच्छा रहेगा

गौरतलब है कि शनिवार को भारत बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह राहुल सावरकर नहीं हैं और वह माफी नहीं मागेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद शिवसेना काफी नाराज दिखाई दी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने तो इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण तक बता दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़