दिल्ली की जहरीली हवा में SC का वकीलों को आदेश, वर्चुअल सुविधा है तो क्यों आ रहे सीधे, मास्क से क्या होगा!

toxic air
ANI
अभिनय आकाश । Nov 13 2025 3:26PM

वायु प्रदूषण की स्थिति को बेहद गंभीर बताते हुए शीर्ष अदालत ने पूछा कि जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध थी, तो वरिष्ठ वकील प्रत्यक्ष रूप से क्यों पेश हुए।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त की और वरिष्ठ वकीलों से कहा कि वे सुनवाई में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हों क्योंकि सिर्फ़ मास्क पहनना ही पर्याप्त नहीं है। वायु प्रदूषण की स्थिति को बेहद गंभीर बताते हुए शीर्ष अदालत ने पूछा कि जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध थी, तो वरिष्ठ वकील प्रत्यक्ष रूप से क्यों पेश हुए।

इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution & Restrictions: प्रदूषण के बीच दिल्ली में लग गया GRAP-3, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद

न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा ने वरिष्ठ वकीलों को तीखे लहजे में संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी यहाँ क्यों उपस्थित हो रहे हैं? हमारे पास वर्चुअल सुनवाई की सुविधा है। कृपया इसका लाभ उठाएँ। प्रदूषण- इससे स्थायी नुकसान होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़