निर्दलीय विधायकों की याचिका पर जल्द सुनावई से SC का इंकार

sc-rejects-plea-soon-on-independent-mla-plea
अभिनय आकाश । Jul 22 2019 11:22AM

पिछले दो हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से चले आ रहे कर्नाटक के सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी आज सदन में बहुमत साबित कर सकते हैं। कांग्रेस-जेडीएस नेताओं के बीच सत्ता बचाने के लिए बैठक का दौर लगातार जारी रहा।

निर्दलीय विधायकों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दायर की गई थी, उस पर आज सुनवाई से उच्चतम न्यायालय ने इनकार कर दिया है। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक में जल्द से जल्द शक्ति परीक्षण की मांग कर रहे दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार किया, कहा कल इसकी सुनवाई पर विचार कर सकते हैं। मुकुल रोहतगी ने निर्दलीय विधायकों की तरफ से मामला उठाया तो चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा असंभव, आज सुनवाई नहीं हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: मायावती के आदेश के बाद BSP विधायक कुमारस्वामी के पक्ष में करेगा वोट

वहीं दूसरी तरफ पिछले दो हफ्ते से भी ज्यादा वक्त से चले आ रहे कर्नाटक के सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी आज सदन में बहुमत साबित कर सकते हैं। कांग्रेस-जेडीएस नेताओं के बीच सत्ता बचाने के लिए बैठक का दौर लगातार जारी रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़