फलौदी में 15 मौतों पर SC गंभीर, NHAI और मंत्रालय से पूछा- सड़कों पर कब रुकेगा मौत का तांडव?

SC
ANI
अभिनय आकाश । Nov 10 2025 4:21PM

शीर्ष अदालत ने एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय को राजस्थान के फलौदी में राजमार्ग पर स्थित ढाबों की संख्या का सर्वेक्षण करने और रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन मंत्रालय से राजस्थान के फलौदी से गुज़रने वाले राजमार्ग की स्थिति पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत ने राजस्थान के फलौदी इलाके में हुई एक दुर्घटना, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, के संबंध में स्वतः संज्ञान लेते हुए यह रिपोर्ट मांगी। शीर्ष अदालत ने एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय को राजस्थान के फलौदी में राजमार्ग पर स्थित ढाबों की संख्या का सर्वेक्षण करने और रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा। 

इसे भी पढ़ें: Asim Munir का प्रमोशन कर फंसे शहबाज, पाकिस्तान में अब होगा तख्तापलट!

न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और मंत्रालय को नोटिस जारी कर दुर्घटना के कारणों पर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। पीठ ने राजमार्ग की स्थिति और फलौदी में सड़क रखरखाव के लिए ठेकेदार द्वारा अपनाए गए मानदंडों पर भी एक विशिष्ट रिपोर्ट मांगी।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump का बेबाक बयान, 'टैरिफ विरोधी मूर्ख', राष्ट्रपति देंगे अमेरिकी जनता को 2000 डॉलर, क्या है पूरा खेल?

शीर्ष न्यायालय ने हाल ही में फलौदी में 2 नवंबर को हुए सड़क हादसे का स्वतः संज्ञान लिया था, जिसमें एक टेंपो ट्रैवलर के एक खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा जाने से 10 महिलाओं और चार बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना भारत माला राजमार्ग पर मतोड़ा गाँव के पास हुई थी, जब टेंपो ट्रैवलर बीकानेर के कोलायत मंदिर से जोधपुर जा रहा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़