हैदराबाद में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की कार की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत

car accident
creative common

नेरेडमेट पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कक्षा नौ का छात्र आर.के.पुरम फ्लाईओवर पर खड़ा था, तभी सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने ‘‘तेज गति और लापरवाही’’ से गाड़ी चलाते हुए किशोर को टक्कर मार दी।

तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को एक कार की चपेट में आने से 14 वर्षीय एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार उक्त कार कथित तौर पर एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी चला रहा था।

नेरेडमेट पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कक्षा नौ का छात्र आर.के.पुरम फ्लाईओवर पर खड़ा था, तभी सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने ‘‘तेज गति और लापरवाही’’ से गाड़ी चलाते हुए किशोर को टक्कर मार दी।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार नेरेडमेट एक्स रोड से तिरुमालगिरि की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसके शव को एक सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और मामले की जांच जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़