उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, छात्रों की उपस्थिति बेहद कम

Uttrakhand Schools

सोमवार से न खुलने वाले कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि दीवाली के बाद स्कूल खोल दिए जाएंगे।

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार से दसवीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए ज्यादातर स्कूल खुल गए लेकिन छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। हालांकि, कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल अभी नहीं खुले हैं और माना जा रहा है कि कोविड दिशानिर्देशों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे भी जल्द ही खोल दिए जाएंगे। आठ महीने बाद 10 वीं और 12 वीं के लिए खुले स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए गये है। स्कूलों के गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और मास्क पहनकर न आने वाले छात्रों को मास्क दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार छात्रों को फीस वापस करने पर कर रही है विचार 

स्कूलों की इमारतों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया और छात्रों के बैठने की व्यवस्था में सामाजिक दूरी का पालन किया गया। सोमवार से न खुलने वाले कई प्रतिष्ठित निजी स्कूल संचालकों ने बताया कि दीवाली के बाद स्कूल खोल दिए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने के संबंध में निर्णय लेने का जिम्मा राज्य सरकारों पर डाले जाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने दो नवंबर से 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया था। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में आंशिक रुप से खुलेंगे नौवीं से 12वीं तक के स्कूल, सरकार ने दी अनुमति 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में रविवार को कहा था कि बोर्ड का इम्तहान देने वाले 10 वीं और 12 वीं के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू करने के बाद उसके अनुभवों के आधार पर आगे अन्य बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर विचार होगा। उत्तराखंड मंत्रिमंडल की 14 अक्टूबर को हुई बैठक में दसवीं और 12वीं के स्कूल दो नवंबर से खोलने का निर्णय लिया था और स्कूल प्रबंधन को कोविड महामारी के चलते जारी दिशा निर्देशों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन जैसे सुरक्षात्मक उपायों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़