मिजोरम में कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 फरवरी से स्कूल खुलेंगे

students

मिजोरम में कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 फरवरी से फिर से स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार कोबताया कि कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को खोला गया था।

एजल। मिजोरम में कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 फरवरी से फिर से स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार कोबताया कि कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को खोला गया था। कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए पिछले साल मार्च से मिजोरम में स्कूल बंद थे।

इसे भी पढ़ें: मछुआरों से राहुल गांधी ने किया संवाद, कहा- मछली पकड़ने के दौरान करना चाहते हैं उनके साथ यात्रा

राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश में कहा कि कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए 22 फरवरी से स्कूल खुलेंगे और स्कूलों में प्रवेश करने से पहले सभी विद्यार्थियों के तापमान की जांच की जाएगी। इसमें कहा गया है कि कक्षा नौ और 11 के विद्यार्थियों को 22 फरवरी से छात्रावासों में रहने की अनुमति दी जायेगी।

इसे भी पढ़ें: चीन को लगा बड़ा झटका, अब आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बनेगी Amazon!

आदेश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक जेम्स लालरिंचन ने कहा कि कोविड-19 स्थिति के आधार पर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं मार्च से शुरू होने की संभावना है। राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी गई है और राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 18 उपचाराधीन मरीज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़