उत्तराखंड में स्कूटी 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

रजवार ने बताया कि स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल ले जाया गया।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतक स्थानीय थे, जिनकी पहचान अंकित (27), टीटू (23) और संदीप (27) के रूप में हुई है। यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात चोपता-पोखरी मोटर मार्ग पर हुई।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि रात सवा 11 बजे स्कूटी सड़क से नीच 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रजवार ने बताया कि स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल ले जाया गया।
अन्य न्यूज़












