Kathua Encounter | कठुआ के कहोग गांव में छिपे हैं जैश के 3 खूंखार आतंकी, तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर की फायरिंग

Kathua
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 8 2026 10:29AM

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अन्य सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम को बिलवार के कहोग गांव में संयुक्त कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक दूरदराज के गांव में सुरक्षा बलों और पाकिस्तान समर्थित माने जाने वाले आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादी छिपे होने की संभावना है और फिलहाल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शाम को बिलावर के कहोग गांव में शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अन्य सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम को बिलवार के कहोग गांव में संयुक्त कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘रात भर की घेराबंदी के बाद छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: महाभारत धारावाहिक के अर्जुन फिरोज खान ने किये रामलला के दर्शन, कहा- भगवान राम सबके हैं

 

उन्होंने बताया कि धनु परोल-कमाध नाला क्षेत्र में तलाश अभियान संचालित किया जा रहा है। घने जंगल में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए हवाई निगरानी के साथ-साथ अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं। जम्मू जोन के आईजीपी भीम सेन तूती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंधेरा, सघन वन क्षेत्र और दुर्गम भूभाग के बावजूद एसओजी आतंकवादियों से लगातार मुकाबला कर रही है। सीआरपीएफ की टीम भी संयुक्त अभियान में भाग ले रही हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को कहोग गांव में सुरक्षा बलों ने इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी के पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईजीपी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कठुआ के कमाध नाले के वन क्षेत्र में एसओजी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।’’

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | जम्मू और कश्मीर के राजौरी में 4 किलो IED निष्क्रिय किया गया, सेना और पुलिस ने आतंकी साजिश नाकाम की

अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक चली, फिर गोलीबारी रुक गई। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि मुठभेड़ में कोई आतंकवादी हताहत हुआ है या नहीं। क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के तीन समूहों की गतिविधियों की भी खबरें हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ, पुलिस और सीआरपीएफ पिछले एक महीने से लगातार तलाश अभियान संचालित कर रहे हैं, सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों की पहचान कर रहे हैं तथा सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तथा पंजाब से लगते इलाकों में गश्त तेज कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीमा पुलिस और ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) सहित बहुस्तरीय सुरक्षा तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है।

News Source- PTI Information 

All the updates here:

अन्य न्यूज़