Assam के साथ सीमा वार्ता करने की तैयारी में मेघालय, CM Conrad Sangma ने बताया दूसरा दौर अगले सप्ताह होगा शुरू

Conrad Sangma
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

बैठक की योजना पर काम किया जा रहा है, जो अगले सप्ताह 24 मई को होने की संभावना है। दोनों राज्यों के बीच शेष छह इलाकों में चल रहे मतभेदों को हल करने के उद्देश्य से दूसरे दौर की बातचीत की यह पहली बैठक होगी।

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार को कहा कि वह सीमा वार्ता के दूसरे दौर के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से अगले सप्ताह गुवाहाटी में मुलाकात कर सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बैठक की योजना पर काम किया जा रहा है, जो अगले सप्ताह 24 मई को होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच शेष छह इलाकों में चल रहे मतभेदों को हल करने के उद्देश्य से दूसरे दौर की बातचीत की यह पहली बैठक होगी। संगमा ने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर विवादित ‘ब्लॉक-1’ और ‘ब्लॉक-2’ में स्थित गांवों में झड़पों को लेकर वह शर्मा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, हमने पहले ही दोनों पक्षों की ओर से शांति और संयम का संदेश भेजने के लिए ‘ब्लॉक-1’ और ‘ब्लॉक-2’ का दौरा करने का फैसला किया है।

पिछले सप्ताह ‘ब्लॉक-1’ के खंडुली गांव में दो झोंपड़ियों में आग लगा दी गई थी। संगमा ने कहा, हम शांति की अपील करते हैं। बहुत सारी चीजें हैं जो दोनों तरफ से हो रही हैं। हम समस्याओं का समाधान खोजने के लिए जमीनी स्तर पर जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़