केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में चूक, गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश, 2 गिरफ्तार

arif mohammad khan
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 29 2023 4:04PM

उत्तर प्रदेश पुलिस ने काफिले को टक्कर मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों नशे की हालत में थे।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा में एक खतरनाक सेंध शुक्रवार रात सामने आई, जब वह नोएडा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार उनके काफिले में घुस गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने काफिले को टक्कर मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों नशे की हालत में थे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: एकदम The Kerala Story वाली कहानी Assam में दोहराई गयी, हिंदू समाज स्तब्ध

कथित तौर पर तेज रफ्तार वाहन ने राज्यपाल के काफिले में दो बार टक्कर मारी। पुलिस ने घटना में कथित तौर पर शामिल एक काली स्कॉर्पियो कार को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी गौरव सोलंकी और मोनू कुमार के रूप में हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़